होली स्पेशल: सुनिए 'हवेली संगीत' - Haveli Music
ग्वालियर। होली के त्योहार पर रंगों के अलावा लोगों पर संगीत का भी रंग चढ़ता है. यही वजह है कि होली पर लोग अलग-अलग प्रकार के संगीत का आनंद लेते हैं. होली से जुड़े लोकगीत या फाग गीत लोगों को बहुत पसंद आते हैं. माधव संगीत महाविद्यालय के प्रसिद्ध संगीतकार अनिल दंडोतिया ने हवेली संगीत के होली का गीत प्रस्तुत किया है. यह गीत वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में गाया जाता है. यह प्रसिद्ध गीत हवेली संगीत का होली गीत है.