होली पर जमकर थिरके लोग, सामाजिक समरसता मंच व बालाजी ग्रुप ने निकाली गेर - मंदसौर में होली त्यौहार
मंदसौर। होली के अवसर पर बालाजी ग्रुप और समरसता मंच ने शहर में जनता गेर का आयोजन किया. सुबह 11 बजे से घंटाघर से शुरू हुई गेर में बच्चे, बूढ़े और युवाओं की टोलियां ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचा. रंगों के इस त्योहार पर आम लोगों की खुशियां दोगुनी करने के लिए नगर पालिका परिषद की फायर ब्रिगेड ने भी रंगों की फुहारे बरसाई. इस पर्व का समापन रंग पंचमी के दिन आयोजित होने वाली जनता गैर के साथ होगा.