शंकराचार्य ने की प्राकृतिक रंगों की वर्षा, झूम उठे भक्त - Holi festival celebrated in Narsinghpur
नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव झोतेश्वर श्रीधाम में द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने इस बार लंबे समय बाद होली मनाई. वहीं इस अवसर पर अपनी तपोभूमि परमहंसी गंगा आश्रम ज्योतिश्वर में भक्तों के बीच होली पर आशीर्वाद स्वरुप टिशू के फूलों के रंग और फूलों की वर्षा की. इस मौके पर सैकड़ों भक्त देश विदेश से होली का त्योहार मनाने पहुंचे.