देखिए होली के मौके पर बुंदेलखंडी रंग - बुंदेलखण्ड
जबलपुर। रंगों का त्योहार यानि होली इस मौके अगर बुंदेलखंडी लोकगीतों का तड़का न लगे तो होली अधूरी ही रह जाती है. देखिए जबलपुर में मशहूर लोकगीत गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती और उनकी टीम कैसे मना रही है होली का ये त्यौहार.लोकगीत गायक मिठाई लाल चक्रवर्ती गाते नजर आ रहे हैं. उनकी टीम के पुरुष सदस्य ढोलक बजाते हुए और पारंपरिक वेषभूषा में सजी-धजी युवतियां होली खेलकर राई पर नाचते हुए नजर आ रही हैं.
Last Updated : Mar 25, 2021, 11:05 PM IST