सड़क पर हॉकी खेलकर खिलाड़ियों ने जताया विरोध, कहा- खेलने के लिए एक स्थान तय करे सरकार - हॉकी
होशंगाबाद। जिले के गांधी स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके विरोध में आज हॉकी खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद चौराहे पर ही हॉकी खेलकर विरोध जताया, खिलाड़ियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार 24 अगस्त को टेलेंट सर्च का कार्यक्रम है, वैसे ही बारिश से मैदान की हालत खराब है, ऐसे में ताजियों को लाकर मैदान में रखवा दिया गया, जिसके चलते खिलाड़ियों ने हॉकी सड़क पर खेला, क्योंकि हॉकी खेलने के लिए उनके पास कोई विकलंप नहीं है, हॉकी कोच कन्हैया गुरयानी ने कहा कि हमारे पास खेलने के लिए एक ही मैदान है, हम कई दिनों की मेहनत से इसे तैयार करते हैं और प्रशासन इसे अन्य कार्यों के लिए दे देता है, ऐसे में हमारे पास क्या विकल्प है, या तो प्रशासन यह मैदान खिलाड़ियों के लिए पूरी से बंद करके हमें अन्य जगह दे दे, हम कहीं भी जाने को तैयार हैं, अन्यथा इस तरह की गतिविधियों के लिए प्रशासन कोई अन्य स्थान तय करे, जहां त्योहार का बाजार भी लगे और सारे त्योहार मनाये जा सकें, साथ ही खिलाड़ी खेल सकें.