हॉकी प्रतियोगिता में जबलपुर और इटारसी ने की विजयी शुरुआत
होशंगाबाद। अखिल भारतीय गुरुनानक देव ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज गांधी स्टेडियम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया. पहला मैच इटारसी ने बालाघाट को 3-1 से हराकर जीता, तो वहीं दूसरा मैच जबलपुर ने सिवनी को 4-2 से हराकर विजयी शुरुआत की. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सफलता से संपन्न हुई. जल्द ही दूसरी प्रतियोगिता शुरू की जायेगी.