रिंकू शर्मा की हत्या का विरोध, हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन - देवास न्यूज
देवास। दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. देवास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से कोतवाली थाने तक पैदल मार्च निकाला. कोतवाली थाना पहुंचकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने टीएई को आवेदन दिया. आवेदन में हिंदू संगठन ने 6 मांगें रखी. हिन्दू संगठनों का कहना है कि राम मंदिर निधि के लिए समर्पण निधि का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें दिल्ली में निधि जमा करने के अभियान में भी कुछ लोगों द्वारा चंदा ना लेने पर युवकों को धमकाया जा रहा है.