नवरात्रि के पर्व पर नजर आई हिंदू- मुस्लिम भाईचारे मिसाल - narsinghpur news
नरसिंहपुर। नवरात्रि के मौके पर निवारी पान गांव में हिंदू मुस्लिम भाईचारे में अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां 100 वर्ष पुराने वट वृक्ष के नीचे विराजमान महादेव की सतत परिक्रमा करते हुए माता पार्वती के नो दिव्य स्वरूपों की स्थापना की है. इसे बनाने वाले कलाकारों में, शिव प्रसाद, नर्मदा प्रसाद और रहीम खान है. वो भी आयोजन में बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इन सभी ने सुंदर-सुंदर प्रतिमाओं का निर्माण नि:शुल्क किया है.