तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौके पर मौत - Road accident in Rajgarh
राजगढ़ के ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के अरनिया चौकी के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि कालीपीठ निवासी कुलदीप दांगी और ढकोरा निवासी महेशदांगी कालीपीठ से ढकोरा में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी बीच अरनिया चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने इन दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में मामा भांजा बताया जा रहे है.