तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर - सड़क हादसा
रविवार को कानड़ की ओर से आगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों द्वारा सूचना देने पर कानड़ थाने का वाहन घटना स्थल पहुंचा और घायलों को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया. यहां से दोनों को उज्जैन रेफर कर दिया गया. इस हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार का अगला हिस्सा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस इलाके में अंधा मोड़ होने के चलते लगातार हादसे होते रहे हैं.