भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, प्राकृतिक नजारा देखने पहुंच रहे सैलानी
राजगढ़। जिले में भारी बारिश के चलते आस-पास के गांवों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी घरों में भर गया है. नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हैं, जबकि पहाड़ियों पर मौजूद झरने कल-कल कर रहे हैं और प्राचीन कुंड भी पानी से लबालब हो गए हैं. ऐसे में शहर के छोटा महादेव, गांव घाटी, हाथी कुंड, मोती कुंड, खजूर पानी, गुप्तेश्वर, कोदु पानी, नादियां पानी सहित कई जगहों पर सैलानी प्रकृति का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं.