बारिश से पानी-पानी हुआ शहर, घरों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान बर्बाद - Household damage due to water filling
दमोह के हटा में जोरदार बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी हो गया, नवोदय वार्ड में करीब 15 से ज्यादा घरों में दो फीट तक पानी भरने से गृहस्थी का सामान खराब हो गया. लोग अपने घरों से पानी निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. कई जगह नाली नहीं बनी है तो कुछ नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे जलभराव की स्थिति बन जाती है.