सीहोर में नहीं थम रहा बारिश का कहर, कई इलाकों में अलर्ट जारी
सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील में हो रही लगातार बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार बारिश होने के बाद नदी के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बुदनी, रेहटी, नसरुल्लागंज के आस-पास के गांवों की सड़कों का संपर्क टूट गया है. नर्मदा नदी उफान पर है, जिससे निचली बस्तियों और कुछ गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.