Tauktae से मुंबई में भारी बारिश, एयरपोर्ट रात आठ बजे तक बंद - मुंबई का मौसम
मुंबई। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तौकते तूफान का असर दिखाई दे रहा है. मुंबई में सोमवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बार-बार बारिश हो रही है. बारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट रात 8 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवा भी रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि रात आठ से 11 के बीच तौकते तूफान गुजरात के तट से टकरा सकता है.