बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले, फसलें हुई बर्बाद
धार। जिले के धरावरा, देदला, कठोडिया और आसपास के गांव में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे कटने को तैयार गेहूं और चने की फसले खराब हो गई. बताया जा रहा है कि सरदारपुर में दोपहर से ही मौसम खराब होता नजर आ रहा था. किसानों के मुताबिक फसलों को 40 से 50% तक का नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश से किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. किसानों को कहना की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.