भमोरी नदी उफान पर, रास्ता बंद होने से लोग हो रहे परेशान - bhamori river
देवास। हाटपिपल्या सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में तेज बारिश होने से हाटपिपल्या की भमोरी नदी उफान पर गई है, नदी उफान पर होने से हाटपिपल्या चांसिया व हाटपिपल्या डेहरिया साहू मार्ग बन्द रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.