वैक्सीनेशन के लिए पहाड़ी रास्तों को पार कर छिंदवाड़ा के सबसे दुर्गम गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम - वैक्सीनेसन
छिंदवाड़ा। वैक्सीनेशन अभियान को लेकर देश के स्वास्थ्य कर्मचारी काफी सजग है, इसकी तस्वीरें देशभर से सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तमाम परेशानियों को पार करके लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें वैक्सीन लगा रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर छिंदवाड़ा से सामने आई है. छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया के पातालकोट के निचले इलाके में पहाड़ों के बीच में दोरियापाठा गांव बसा हुआ है. इस गांव में भारिया जनजाति की करीब 12 परिवार रहते हैं. दोरियापाठा पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर पहाड़ों वाला रास्ता तय करना होता है, जो काफी कठिन है. वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम इस कठिन रास्ते को पार करके दोरियापाठा पहुंची और लोगों को वैक्सीन लगाई.