मंडी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, मजदूर, किसान और व्यापारियों का हुआ इलाज
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निरोगी काया अभियान के तहत मंडी में काम करने वाले मजदूरों, किसानों, और व्यापारियों सहित कृषि उपज मंडी में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने एक विशाल शिविर का आयोजन किया. जिसमें डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दीं. इसके साथ ही शिविर में स्वस्थ रहने के लिए मजदूरों और हम्मालों को योगा करना भी सिखाया गया.