cyclone tauktae का कहर! वीडियों में देखें तबाही का मंजर - cyclone tauktae impact on mumbai
भोपाल/मुंबई। चक्रवाती तूफान तौकते (cyclone tauktae)ने मुंबई में 400-500 पेड गिराए हैं. जिसके कारण कई वाहनों को नुकसान हुआ है. तूफान के दौरान शहर में तेज हवाएं चली. इस वजह से नुकसान हुआ है. मुंबई में अभी भी तेज बारिश और 80-90 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा भी तूफान ने कई जगहों पर तबाही मचाई है.
Last Updated : May 18, 2021, 5:04 PM IST