घर में आई लक्ष्मी! बेटी होने पर घर में बजे ढोल नगाड़े, गांव में बांटी मिठाइयां
मुरैना। जौरी गांव के एक परिवार ने घर में बेटी के जन्म लेने पर उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया है. नवजात के गृहप्रवेश के दौरान घर को फूलों से सजाकर रखा गया और पूरे गांव में मिठाई बंटवाई गईं. पचौरी परिवार में बच्ची के जन्म लेने के बाद से घर में खुशी का माहौल है जो अक्सर अधिकांश जगहों पर देखने को नहीं मिलता है. समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने के लिए इस परिवार का यह संदेश काफी कारगर साबित हो सकता है.