हरतालिका तीज पर महिलाओं ने किया जगराता, पति की दीर्घायु के लिए रखा निर्जला व्रत
भोपाल- पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने हरतालिका तीज का व्रत रखा और फुलेरा सजाकर बालू के शिवलिंग की स्थापना कर उनकी पूजा की गई. हरतालिका तीज की पूजा के दौरान रात में भजन कीर्तन का दौर भी लगातार जारी रहा, इसके अलावा घर की बुजुर्ग महिलाओं ने व्रत कथा का पाठ सहित कई धार्मिक अनुष्ठान किए. सुबह 5 बजे महिलाओं ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की आरती कर व्रत को संपन्न किया. पूजा अनुष्ठान समाप्त होने के बाद महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने निर्जला व्रत को तोड़ा.