खत्म होने लगा हबीबगंज का नामो-निशान, रानी कमलापति के नाम की लग रही है पट्टिका - ईटीवी भारत न्यूज
भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी होने के बाद रेलवे स्टेशन से हबीबगंज नाम हटाने का कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन हाइड्रा मशीन से नाम हटा रहा है. दरअसल 15 नवंबर को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन से पहले शुक्रवार को राज्य सरकार स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रायल ने शनिवार को मुहर लगा दी. अधिसूचना के बाद हबीबगंज का नाम हटाकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने की कवायत शुरू हो गई.
Last Updated : Nov 14, 2021, 9:30 AM IST