कोहरे से कोहराम, घने कोहरे के कारण डंपर और बस में हुई भीषण टक्कर, कई लोग घायल - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
ग्वालियर। प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से घना कोहरा छाया हुआ है. सर्दी के मौसम में कोहरा होने से जहां लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कोहरे ने कोहराम भी मचाया है. घने कोहरे के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. शहर के माता बसैया थाना इलाके में यात्री बस और डंपर में भीषण टक्कर हो गई (Gwalior road accident due to dense fog). हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.