बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 20 मोटरसाइकिल बरामद - ग्वालियर में क्राइम
ग्वालियर। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में शहर से बाइक चोरी करने वाले गिरहों के तीन बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से चोरी की 20 बाइक बरामद की हैं. बरामद बाइकों की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. इस गिरोह में शामिल उत्तर प्रदेश का एक आरोपी फरार हो गया है. यहां चोरों ने पुलिस के वाहनो को भी अपना टारगेट बनाया हुआ था. वहीं पुलिस चोरों से पूछताछ में जुट गई है.