जश्न में लांघी कानून की 'मर्यादा', युवक ने बीच सड़क में तलवार से काटा केक, हर्ष फायरिंग भी हुई, Video देखें - ईटीवी भारत
ग्वालियर। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें जन्मदिन के जश्न (Birthday Party) में डूबे युवकों को कानून की मर्यादा लांघते देखा जा सकता है. वीडियो ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके का बताया जा रहा है. जहां युवकों ने अपना रौब दिखाने के लिए सरेराह तलवार से आधा दर्जन केक काटा. इतना ही नहीं बीच रास्ते में ही कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग (Harsh firing) भी की. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि घोसीपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक और उसके साथियों ने बर्थडे पार्टी (Birthday Party) का इंतजाम किया था.