MLA पर धोखाधड़ी के आरोप, पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर की नारेबाजी, सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोप - ईटीवी भारत
ग्वालियर। शहर के 50 से अधिक लोगों ने सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. एक प्रॉपर्टी ब्रोकर का कहना है कि विधायक ने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर सस्ती जमीन बेचने की बात कही थी, फिर 1.25 करोड़ की धोखधड़ी की. विधायक ने चेक और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से यह पैसे लिए थे. वहीं जब रजिस्ट्री का समय आया तो वह आनाकानी करने लगा. प्रॉपर्टी ब्रोकर ने विधायक पर रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया, लेकिन विधायक रजिस्ट्री करने से मुकर गया, और जान से मारने की धमकी देने लगा. ऐसे भी आरोप हैं कि विधायक ने 50 से अधिक लोगों के इस तरह की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद सभी पीड़ित लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे. इस दौरान वह हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले थे. हालांकि जानकारी के बाद पुलिस ने सभी को समय रहते रोक लिया. और विधायक और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.