फिल्मी स्टाइल में 'दबंगई', पहले महिला को रस्सी से बांधा, फिर जमकर की मारपीट, Video देखें - ईटीवी भारत
ग्वालियर। जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर लेबर सप्लायर ठेकेदार ने अपने लोगों के साथ मिलकर एक आदिवासी महिला को न सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि उसे फिल्मी स्टाइल में रस्सी से बांधकर मारपीट और छेड़खानी भी की. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें महिला और आरोपियों के बीच गाली-गलौज सुनी जा सकती है. आरोपी महिला को गोली मारने की भी धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी लेनदेन को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित महिला जब अपनी शिकायत लेकर डबरा पुलिस के पास पहुंची, तो मामला भी दर्ज नहीं हुआ. थक हारकर मंगलवार को पीड़िता पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंची. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.