LIVE चोरी : किन्नर के घर से 10 लाख की चोरी, नगदी और गहने लेकर बदमाश फरार - viral video
ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी इलाके में रहने वाली किन्नर काजल के घर सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाश किन्नर के घर से 9 तोला सोने के जेवर और करीब 5 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए. वहीं चोरी की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी घर की दीवार फांदकर घुसे थे. उन्होंने पहले कमरे में सो रहे किन्नर और उसके साथी को चेक किया, जब उन्हें देखा कि दोनों गहरी नींद में हैं, तो वह अलमारी से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.