अमृतसर से आए पंच प्यारों ने गुरुद्वारे में दिखाए हैरतअंगेज करतब
हरदा। जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारे में गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुवाणी का पाठ किया गया. वही अमृतसर से आए पंच प्यारों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने आयोजन में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. गुरुद्वारे में पूरा माहौल भक्ति के रस में सराबोर नजर आया. इस अवसर पर विधायक कमल पटेल और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन भी मौजूद रहे.