Guna Hospital का ये video डराता है! लाचार पिता-लाचार बेटा किससे लगाएं गुहार ? - गुना अस्पताल में पिता की बीठ पर बेटा
गुना। जिला अस्पताल (Guna District Hospital )में आए दिन लापरवाही और अव्यवस्थाओं को उजागर करती हुई तस्वीरें सामने आती हैं. ताजा मामले ने फिर से अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने बेटे का इलाज कराने के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था. चिकित्सकों ने कहा कि एक्स-रे करवा लाओ. अधेड़ की मदद के लिए वहां किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया. एक्स-रे करवाने के लिए बेटे को पीठ (Son On Father's Back) पर ही लेकर निकल पड़ा. सबकुछ देखने के बाद भी अस्पताल में कोई भी कर्मचारी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. हालांकि उसने कहा कि वो खुद अपने बेटे को अपनी पीठ पर ले गया. वहां स्ट्रेचर भी थी, लेकिन मेरा बेटा अकेला जाने में घबराता है. इसलिए मैं ही इसे पीठ पर बैठाकर ले गया.