अतिथि शिक्षकों ने मौन रैली निकालकर किया प्रदर्शन - मौन रैली निकालकर
खातेगांव संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने सात माह से वेतन नहीं मिलने और नियमितीकरण की मांग को लेकर कन्नौद नगर में मौन रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद से वेतन के लाले पड़े हैं. जिम्मेदार अधिकारी बजट नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं. आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने कन्नौद SDM और प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश कुंडल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और वेतन दिए जाने की मांग की.