घोड़ी से उतरकर पहले डाला वोट, फिर दुल्हनियां ब्याहने रवाना हुआ दूल्हा - दमोह
दमोह। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी आहुती देने के लि उतावला है. इस दौरान तरह-तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा नजारा दमोह संसदीय क्षेत्र के पड़रिया गांव में देखने को मिला है, जहां घोड़ी पर सवार होकर शादी करने जा रहे दूल्हे ने मतदान को प्राथमिकता दी है. करण सिंह नाम के इस शख्स ने बारात ले जाते वक्त पहले घोड़ी से उतरकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसके बाद घोड़ी पर चड़कर बारात लेकर अपनी दुल्हनियां लेने के लिए रवाना हुआ.