आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन, धर्मध्वजा के साथ निकाला भव्य जुलूस - छतरपुर खबर
छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा नगर घुवारा में चल रहे आठ दिवसीय सिद्धचक्र विधान के समापन उपरांत विशाल जुलूस निकाला गया, साथ ही भगवान श्रीजी को मंदिर में बैठाया गया. जिसमें जैन समुदाय के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष पैदल धर्मध्वजा लेकर चलते रहे. साथ ही भगवान को रथ में बैठा कर नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण कराया गया. इस आयोजन में जैन समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए.