मृत व्यक्ति हुआ जिंदा, कहा- साहेब मैं अभी जिंदा हूं, मरा नहीं हूं - Ashoknagar news
अशोकनगर। चंदेरी तहसील के खिरका-टांका गांव का रहने वाला शिवकुमार अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है क्योंकि शासकीय दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पीड़ित व्यक्ति अपने जीवित होने का प्रमाण अधिकारियों को दिखा रहा है और कह रहा है कि साहब मैं अभी मरा नहीं, बल्कि जिंदा हूं. सरकारी आंकड़ो में मुझे मार दिया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर को मिलते ही उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.