राजगढ़ में धूमधाम से की गई गोवर्धन पूजा - festival of govardhan puja
राजगढ़ जिले में भी गोवर्धन पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व पर किसानों ने अपने पशुधन की पूजा की. वहीं महिलाओं ने भगवान कृष्ण की लीला का गुणगान करते हुए भजन गाकर इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया.