CAA-NRC को लेकर भड़की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम
सिवनी। लखनादौन तहसील में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. गोंगपा पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने कहा कि इस विरोध से सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार इस कानून से संविधान पर प्रहार कर रहा है.