भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार, ग्राफिक्स के जरिए समझें वैश्विक आंकड़े - दुनिया में कोरोना के आंकड़े
कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां में तबाही मचा दी है. दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस (COVID -19) की चपेट में आने से 5 लाख 91 हजार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 करोड़ 39 लाख 30 हजार 157 लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं भारत में कोविड- 19 के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है, अब देश में 10 लाख 05 हजार 637 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 25 हजार 609 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.