शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - bhopal news
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती के परिचित ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. जब पीड़िता ने शादी के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.