दिल्ली की तर्ज पर युवती ने किया हंगामा, पुलिस के साथ की बदसलूकी - इंदौर में लड़की ने काटा हंगामा
दिल्ली में जिस तरह से एक महिला ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता की थी, इसी तरह का एक मामला इंदौर में भी सामने आया है. गुरुवार को जब पुलिस और नगर निगम की टीम ने एक युवती को रोका तो युवती ने थाना प्रभारी के साथ ही वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जनता कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर गाड़ी से जा रही युवती को रोका तो वह बिफर गई और हंगामा करने लगी. खुद को नर्स बताकर धौंस जमाने लगी. युवती ने कहा कि मुझे रोकने की हिम्मत कैसे हुई. चेकिंग कर रहे कर्मचारी ने उसका वीडियो बनाया तो मोबाइल छीन कर तोड़ दिया.