अमेरिका से वोट करने आई युवती, पहली बार किया मतदान - lok sabha election 2019
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए महू शहर के मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला. जहां महू की आम जनता के साथ साथ सैन्यकर्मियों के सिपाहियों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा वहीं पहली बार मतदान करने साक्षी ठाकुर अमेरिका से महू आईं.