हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को दी अग्निशमन यंत्रों को चलाने की जानकारी - अग्निशमन यंत्र
होशंगाबाद। इटारसी के महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम मुंबई के उप महाप्रबंधक श्री राजेश पांडे ने बच्चों को, आग से बचाव एवं अग्निशमन यंत्रों का उपयोग एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी. बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने अग्निशमन यंत्रों का स्वयं इस्तेमाल कर उनको चलाने का तरीका सीखा और बताया की स्कूल में लगे हुए अग्निशमन यंत्र सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं, उन्हें चलाना भी आना चाहिए.