भोपाल: दीपोत्सव से जगमगाया गौहर महल, देखें वीडियो - दीपोत्सव से जगमगाया गौहर महल
हस्तशिल्प दीपोत्सव प्रदर्शनी 2020 पिछले साल की तरह इस साल भी गौहर महल भोपाल आयोजित की जा रही है. मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा 1 से 12 नवंबर तक हथकरघा एवं हस्तशिल्प मध्य प्रदेश शासन के प्रयोजन में किया जा रहा है. दीपोत्सव में हस्तशिल्प प्रदर्शनी को नया रंग रूप देते हुए दो हजार 20 दीपक को प्रज्वलित कराकर दीपोत्सव की रोशनी से गौहर महल जगमग गया.