Oxygen plant से हो रहा Gas का रिसाव, आंधी तूफान के कारण हुआ हादसा
उज्जैन में तेज आंधी के साथ बारिश की वजह से दो बड़े हादसे होने का मामला सामने आया है. बुधवारिया क्षेत्र स्थित ट्रस्टी चेरिटेबल हॉस्पिटल में लगे ऑक्सिजन प्लांट पर पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से ऑक्सीजन का रिसाव शुरू हो गया. टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच कर उसे सुधारने में लगी हुई है. इस हादसे के बाद 11 घंटे से उज्जैन में बिजली नहीं है. जीवाजी वैध शाला की ओर से भी जानकरी सामने आई थी जिसमें उन्होंने तेज आंधी- तूफान की रफ्तार को 50Km प्रति घंटे बताया था, जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा थी. तेज आंधी तूफान के साथ ही कई जगह ओले भी गिरे हैं. तेज आंधी के कारण कई जगह पर पेड़ धराशाई होने से आवागमन बाधित हुआ है.
Last Updated : May 29, 2021, 7:19 AM IST