कचरा बीनने वाले मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा - सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा के कचरा बीनने वाले मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. मजदूरों का कहना है कि वर्मन की जमीन पर गीला सूखा कचरा अलग अलग करने वाली मशीनों में जाकर कचरा बिनते थे. जहां उन्हें रोजाना 300 से 400 तक पैसा मिल जाता था. वहीं अब गीले सूखे मशीन से खाद बनाने वाली जगह पर मशीन लगाई जा रही है और सैलरी के रूप में सिर्फ 6 हजार रूपये देने की बात कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कम से कम 10 हजार रूपये महीना दिया जाए.