छतरपुर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खत्म हुआ गरबा महोत्सव - गरबा महोत्सव
छतरपुर। जिले के नौगांव के गायत्री पैलेस में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया. पूरे नगर में गरबे की धूम- धाम के साथ माताएं, बहने और युवतियां गरबे में शामिल हुईं. कार्यक्रम में नगर के 12 ग्रुपों ने भाग लिया. जिनमें से समापन के दिन प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से ग्रुपों को सम्मानित किया गया.