कोरोना वायरस: नहीं लगा 90 साल पुराना गणगौर मेला - Gangaur fair not organized in vidisha
विदिशा। गंजबासोदा नगर पालिका में इस साल गणगौर उत्सव काफी फीका रहा. हर साल की तरह शहर में मेला लगाया जाता था, जो कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गया. हालांकि चौरसिया समाज ने अपने-अपने घरों में ही रहकर गणगौर माता की पूजा-अर्चना की.