वाहन बुकिंग के बहाने गिरोह करता था रेकी, पूछताछ में बड़ा खुलासा - साड़ी लूटता था गिरोह
रीवा। सतना और रीवा जिले में कपड़ा व्यापारियों की नींद उड़ाने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.औरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. गिरोह ने बताया कि किस तरह वारदात को अंजाम देने से पहले वह जगह-जगह जाकर कपड़ा दुकानों की रेकी करते थे. मुख्य सरगना अपनी गाड़ी की बुकिंग के बहाने जगह-जगह जाकर रेकी करता था. आरोपी ऐसी दुकानों को टारगेट करते थे, जो बाजार से अलग मोहल्लों में स्थित थी. फिर रात के अंधेरे में आरोपी सक्रिय होते थे, और चालाकी से दुकान का ताला तोड़ सारा माल गाड़ी में भरकर फरार हो जाते थे.