आकर्षण का केन्द्र बनी भगवान गणेश की झांकी - pansemal news
बड़वानी। जिले के पानसेमल में युवा एकता परिषद द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भव्य पंडाल में भगवान गणेश की स्थापना की है. परंपरा अनुसार स्थापना के चौथे दिन महाआरती, पांचवें दिन महाभंडारा, सातवें दिन विसर्जन किया जाता है. पंडाल में सात दिवसीय अस्थाई झांकी का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु आते हैं.
Last Updated : Sep 8, 2019, 8:57 PM IST