Ganeshotsav 2021: महानायक Amitabh Bachchan ने शेयर किया 'लालबाग चा राजा' के दर्शन का पहला वीडियो - लालबाग चा राजा
मुंबई। 2021 का गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2021) शुरू होने से पहले लालबाग चा राजा (Lalbaug cha Raja) विराजमान हो चुके हैं. लालबाग चा राजा ने बुधवार को अपना पहला दर्शन दे दिया है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भगवान गणेश के पहले दर्शन का वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. हालांकि facebook पर अपलोड किए वीडियो के कमेंट में लिखा है कि 'यह वीडियो लालबागचा राजा के दर्शन का पहला वीडियो है. साल और दिन कौनसा है यह पोस्ट में नहीं लिखा है.'
Last Updated : Sep 8, 2021, 7:22 PM IST