Ganesh Visarjan 2021: 300 साल पुराना है चिंतामन गणेश मंदिर का इतिहास, दर्शन मात्र से दूर होती है परेशानी - गणेश चतुर्थी 2021
सीहोर। Ganesh Visarjan 2021: प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर देश भर में अपनी ख्याति और भक्तों की अटूट आस्था को लेकर पहचाना जाता है. चिंतामन भगवान गणेश की देश में चार स्वयंभू प्रतिमा है. उनमें से एक सीहोर में विराजित है. जहां साल भर लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं. मान्यता अनुसार श्रद्धालु भगवान गणेश के सामने अपनी मन्नत के लिए मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं. मन्नत पूर्ण होने के पश्चात सीधा स्वास्तिक बनाते हैं. चिंतामन गणेश मंदिर पर प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के दौरान 10 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं.